सुपौल, नवम्बर 30 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस माह की संगोष्ठी का थीम, हर बच्चा होगा स्कूल का हिस्सा तथा निपुण बनेगा बिहार हमारा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि विभाग के निर्देशनुसाए विद्यालयों में थीम, हर बच्चा होगा अब स्कुल का हिस्सा एवम निपुण बनेगा बिहार हमारा आधारित थीम पर विशेष चर्चा किया गया। जिसमें विधालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा अपना योगदान दिया गया तथा उपस्थित अभिभावकों द्वारा भी अपने अपने विचार रखे गये। जिससे अभिभावकों द्वारा दिये गये सुझाव और विचार को गहनता से लिया गया और गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा पर पहल करने कि बात की गयी। साथ ही इस संगोष्ठी म...