सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुपौल के तत्वावधान व जिला संयोजक राजेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई। तिरंगा यात्रा नगर के गांधी मैदान से लोहिया चौक स्टेशन चौक महावीर चौक होते हुए पुनः गांधी मैदान में संपन्न हो गई। इसमें् सैकड़ों छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं परिषद कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे देशभक्ति नारों से पूरे नगर को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत सह मंत्री शिवजी कुमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्र...