सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत रविवार तक कुल 15 अवैध शस्त्र तथा 117 गोली जब्त किया गया है। जबकि जिले के कुल 557 आर्म्स लाइसेंसधारियों में से कुल 509 ने अपना आर्म्स जमा कराया है। साथ ही 48 लाइसेंसधारियों को आर्म्स जमा करने से मुक्त किया गया है। वहीं चुनाव घोषणा की तिथि से लेकर रविवार तक कुल 7165 लोगों ने बंध पत्र समर्पित किया है। इनमें रविवार को बंध पत्र समर्पित करने वाले व्यक्तियों की संख्या 17 है। चुनाव घोषणा की तिथि से अद्यतन प्राप्त 419 अजमानतीय वारंट (एनबीडब्ल्यू) के विरुद्ध 347 अजमानतीय वारंट को तामिल कराया गया है। वहीं बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा 3 के तहत कुल 180 व्यक्तियों के विरुद्ध निरुद्धादेश निर्गत किया गया है। इसमें एक अपराधी को जिला बदर (मधेपुरा जिला) किया गया ह...