सुपौल, अक्टूबर 5 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार का दिन आफत बनकर आया। प्रखंड क्षेत्र में दिन भर अप्रत्याशित बारिश ने जहां हर तरफ जलजमाव की स्थिति पैदा कर दिया वहीं लगातार छह सात घंटे की मूसलाधार बारिश से प्रखंड के पूर्वी भाग से बहने वाली मिरचईया नदी उफान पर होने से उसका पानी खेतों में फैल गया। जिससे गोविंदपुर, भवानीपुर, तेकूना, सुरजापुर पंचायत में नदी का पानी फैलने से खेतों में खडी धान की फसल डूब गई है। इतना हीं नही बारिश के साथ तेज हवा के कारण खेतों में फूटी अगडी घान की फसल खेतों में गिर गई है। गढ़िया गांव के किसान गुणेश्वर यादव, राजकिशोर यादव, कमल यादव, बूची यादव आदि बताते हैं कि नदी का पानी खेतों तक फैलने से सैकड़ों धान की फसल डूब गया है। इतना हीं नहीं गुणेश्वर और शंभू यादव के खेत में लगी मंसूरी और जया धान की फूटी फ...