भागलपुर, फरवरी 12 -- निर्मली, एक संवाददाता। नगर के अंबेडकर चौक पर डीएसपी राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो और चार चक्का वाहनों की सघन तलाशी ली गई। डीएसपी ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नगर के अंंबेडकर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर मधुबनी जिला सीमा से आंबेडकर चौक से अपराधी निर्मली में प्रवेश करता है। जिसको लेकर आंबेडकर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अनुमंडल क्षेत्र के मरौना, नदी थाना, डगमरा, कुनौली में भी चलाया जा रहा है। इस दौरान त्रुटिपूर्ण कागजात वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...