भागलपुर, अप्रैल 30 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में थायराइड जांच की सुविधा नहीं है। अस्पताल आने वाले मरीज डॉक्टर से जांच तो करा लेते हैं, लेकिन जब डॉक्टर थायराइड जांच लिखते हैं तो इसके लिए मरीजों को बाहर जांच करानी पड़ती है, जिससे उन्हें अधिक राशि भुगतना करना पड़ता है। पैसा अधिक खर्च करने के बाद भी निजी लैब संचालक ब्लड सैम्पल लेकर इसकी जांच के लिए पटना , दिल्ली, बेंगलुरु आदि जगहों में भेज देते है। संपन्न लोग तो निजी लैब में थायराइड जांच करा लेते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जांच नही करा पाते। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग से अनुमंडल अस्पताल में थायराइड जांच की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...