भागलपुर, अप्रैल 19 -- त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता त्रिवेणीगंज अनुमंडल के बड़ी आबादी के स्वास्थ्य सेवा के लिए निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल में हड्डी रोग से जुड़े डॉक्टर का पदस्थापन नहीं है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की चिकित्सा सामान्य चिकित्सक करते हैं और इन रोगियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। इसके अलावा पैर और घुटने में दर्द से पीड़ित दर्जनों रोगियों को दवा लिखकर दवा दी जाती है, बावजूद ऐसे रोगियों को सही इलाज नहीं मिल पाता है। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री से अनुमंडल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पदस्थापन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...