सुपौल, जनवरी 15 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने गुरुवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता एवं मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में सांसद ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आउटडोर एवं इनडोर दोनों स्थानों पर मौजूद पाए गए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर दवा एवं भोजन की उपलब्धता की जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि उन्हें समय पर दवा और भोजन मिल रहा है। सांसद ने अस्पताल में उपलब्ध जीवन रक्षक दवाइयों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाइयों की कोई गंभीर कमी नहीं है, हालांकि कुछ दवाइयों की कमी है। इस संबंध...