सुपौल, जून 26 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसपुर चौक के समीप एक अनियंत्रित चार चक्का गाड़ी ने मूंग तोड़ रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में 75 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव और 65 वर्षीय हवीना खातून गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सितुहर की तरफ से आ रही बिना नंबर की चार चक्का गाड़ी से घटना को अंजाम दिया है। जबकि घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस बारे में करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...