सुपौल, सितम्बर 8 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। छातापुर प्रखंड क्षेत्र की ठूठी पंचायत में अनंत चतुर्थी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन शनिवार शाम जिला परिषद सदस्या ममता देवी व रंजीत मेहता ने विधिवत फीता काटकर किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने रिकॉर्डिंग डांस, संगीत, कॉमेडी व देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में उपस्थित लोंगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन करते अभियंता आलोक आनंद मेहता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संगीत शिक्षा का ज्ञान भी होना जरूरी है। बच्चों के द्वारा जो एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी, वो काफिले तारीफ है। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष अर...