सुपौल, दिसम्बर 27 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड से सटे अमृत चौक पर कोसी के संत के नाम से चर्चित अधिक लाल खरवार की 27 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पड़ोसी देश नेपाल एवं बिहार के कई जिलों से उनके विचारों में आस्था रखने वाले बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलुआ बाजार के पूर्व मुखिया जय कृष्णा गुरुमैता ने की। जबकि मंच संचालन स्व अधिक लाल खरवार के सुपुत्र सेवानिवृत्त जनरल कमांडेंट तेज नारायण खेरवार ने किया और स्व उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि एक संत, पूर्व अध्यापक और पूर्व प्रखंड प्रमुख के रूप में उन्होंने समाज को शिक्षा, सेवा और मानवीय मूल्यों की दिशा दिखाई। आज उनकी पुण्यतिथि सभी लोग मना रहे हैं। वक्ताओं ने उनके जीवन को सामाजिक ...