सुपौल, अक्टूबर 8 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह 43 सुपौल विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ मंगलवार को बैठक की। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लागू करने के क्रम में संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सभी सरकारी भवनों, दीवारों, खंभों इत्यादि से प्रचार-प्रसार संबंधित सामग्री यथा बैनर, पोस्टर, हैंड बिल, दीवार लेखन इत्यादि को हटाया जाना है। इस संदर्भ में सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने विभागों के भवनों, दीवारों इत्यादि से सभी बैनर, पोस्ट...