सुपौल, जुलाई 31 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्यवाहर न्यायालय के सामने (दक्षिणी साइड) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फैमिली कोर्ट भवन का शिलान्यास बुधवार को विधिवत तरीके से हुआ। निरीक्षी न्यायमूर्ति राजीव रॉय वर्चुअल मोड में शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंनत सिंह ने विधिवत तरीके से भूमि पूजा किया और फिर फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज राहुल उपाध्याय, डीएम सावन कुमार, एसपी शरथ आरएस और डीडीसी शारा असफर सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ भवन का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि एडिशनल फैमिली कोर्ट भवन बन जाने से मुकदमों के निपटारे में सहूलियत होगी और केस को बोझ भी घटेगा। बताया कि भवन निर्माण का मुख्य उद्देश्य है कि न्याय का विकेन्द्रीकरण न हो और सुगमता से ...