भागलपुर, सितम्बर 22 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ खेल मैदान में रविवार को राजद के बैनर तले अतिपिछड़ा चेतना संवाद कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष हशन अंसारी ने की। वहीं मंच संचालन का कार्य रामचन्द्र मेहता ने किया। जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद से मधुबनी के लौकहा विधायक भरत भूषण मंडल व राजद नेता सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भरत भूषण मंडल व राजद नेता बैद्यनाथ मेहता सहित अन्य ने दीप जलाकर की। मौके पर भरत भूषण मंडल ने कहा कि नीतीश जी खाना खाते हैं खगड़िया में और आराम करते हैं अररिया में। वह कहते हैं कि अतिपिछड़ों, दलित लोगों के शरीर से बदबू आती है, इसीलिए उसे बाहर ही रखते हैं। इसबार जनता इसका हिसाब लेगी। ...