सुपौल, दिसम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। शहर में अतिक्रमण, जाम एवं यातायात के सुगम व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर परिषद, यातायात थाना एवं नगर थाना के द्वारा अतिक्रमण हटाने, जाम एवं यातायात के संबंध में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पहले की अपेक्षा यातायात व्यवस्था सुगम एवं अतिक्रमण अपेक्षाकृत कम है। फिर भी लगातार इन विषयों पर संयुक्त रूप से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने संसाधनों के साथ शहर का सर्वे कराने और शहर में ठेला, रिक्शा, ई रिक्शा आदि के संबंध में एक व्यवस्थित प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया। इस बा...