सुपौल, सितम्बर 12 -- छातापुर, एक संवाददाता। राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणे चौक के पास बुधवार रात 8 बजे अज्ञात वाहन बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसमें बाइक चला रहे युवक की मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान भवानीपुर वार्ड 15 के गोनर शर्मा के पुत्र किशोर शर्मा(29) के रूप में हुई। मौत के बाद जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि घायलों का पूर्णिया में इलाज चल रहा है। इधर, घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया। बाद में राजेश्वरी थानाध्यक्ष के आवाश्वास पर जाम हटा और आवागमन बहाल हुआ। बताया जा रहा है कि किशोर शर्मा अपने दोस्त अररिया जिला के सिरसिया कला निवासी आशुतोष और दुलेन के साथ ब...