सुपौल, सितम्बर 1 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सुपौल-बीणा रोड में अज्ञात वाहन ने एक मजूदर को ठोकर मार दी। हादसे में मजदूर जख्मी हो गया जिसकी सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड 25 निवासी लालो शर्मा के छोटे पुत्र कन्हैया उर्फ बमबम शर्मा(52) के तौर पर हुई। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। मृतक के भाई सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उसका छोटा भाई वेल्डिंग का काम करता था। शनिवार को आरएसएम स्कूल से काम निपटकार बेलाही टोला स्थित अपने नये घर आया था। किसी काम से वह घर से बाहर निकलकर जा रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। वहां के लोगों ने उसे सड़क पर गिरा देखा तक जाकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। सिर के पिछले हिस्से में काफी चोट लगी थी, इस वजह से कुछ देर बाद ही वह नर्वस ह...