भागलपुर, मार्च 7 -- निर्मली, संवाद सूत्र। किशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। असनपुर कुपहा रेलवे स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही किशनपुर थाना की पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक फोरलेन सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त करने और उसके परिजनों त...