भागलपुर, नवम्बर 29 -- त्रिवेणीगंज । निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के गोनहा वार्ड 9 में अचानक आग लगने से 3 घर समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गई। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर शाम अचानक आग लग गई। उस समय सभी लोग खेतों के काम में व्यस्त थे। इस बीच आसपास के लोग आग की लपटों को देखकर हो हल्ला किया। जिसके बाद ग्रामीणों आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन आग की लपटें तेज देख अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग कई घरों को अपने आगोश में ले लिया। लोगों ने इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दिया। सूचना मिलने के बाद थाना और दमकल की गाड़ी स्थल पर पहुंची। और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आगलगी में 3 घर समेत घर में रखे अनाज, फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन व कागजात जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने बता...