सुपौल, जून 2 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। विधवा, वृद्ध, दिव्यांग, गरीब लोगों को पेंशन देने के लिए सालों पहले अग्रिम के रूप में लिए गए पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी राशि प्रखंड में पूर्व पदस्थापित रहे 18 पंचायत सचिव डकार गए। पेंशन की यह सरकारी राशि आज तक ना तो लाभुक को मिला और ना ही सरकारी खजाने में वापस हुई। अब तो सैकड़ों पेंशनधारी परलोक भी सिधार चुके हैं। सबसे दुखद स्थिति यह है कि लोकशिकायत निवारण कार्यालय द्वारा पूर्व में सरकारी राशि वसूली सबंधी आधा दर्जन से अधिक आदेश के बाद भी प्रखंड के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। अग्रिम लेने वाले अधिकांश पंचायत सचिव रिटायर्ड भी हो चुके हैं, जबकि कुछ अन्य प्रखंड में नौकरी कर रहे हैं। इन अग्रिम के समायोजन के नाम पर एक स्थानांतरित पंचायत सचिव बैद्यनाथ राय से 40 हजार रुपये घुस लेते तत्कालीन बीड...