सुपौल, नवम्बर 7 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। सालों बाद भी अनुमंडलीय अग्निशमन विभाग को अपना भवन नहीं बन सका है। नतीजतन दमकल को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। इससे अग्निशमन वाहनों का काफी नुकसान हो रहा है। भवन के अभाव में इसका कार्यालय जिला परिषद के पुराने आईवी में चल रहा है। अग्निशमन विभाग के भवन निर्माण के लिए प्रखंड परिसर स्थित कृषि विभाग की जमीन में इसकी स्वीकृति के लिए मुख्यालय को भेजा गया था। बताया गया कि इसके लिए 27 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है, जबकि प्रस्ताव 20 डिसमिल का भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...