सुपौल, नवम्बर 30 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की ठूठी पंचायत के पूर्व जिप सदस्य अशोक मेहता ने शनिवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर पंचायत के उरांव टोला वार्ड नंबर 7 में अग्नि पीड़ित परिवार के बीच ठंड वस्त्र का वितरण किया । गौरतलब हो कि बीते 27 जून की शाम भीमपुर पंचायत के उरांव टोला वार्ड नंबर 7 में अचानक आग लगने से 6 परिवार के घर सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गया था। उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना के अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवार को अंचल की ओर से अबतक सरकारी चेक भी प्रदान नहीं किया गया है। तत्काल उन्होंने पीड़ित परिवार के बीच कंबल, साड़ी, लुंगी व गंजी का वितरण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...