सुपौल, अगस्त 11 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून की बेरूखी से बीते जून और जुलाई में सामान्य से कम बारिश हुई थी। हालांकि अगस्त में बारिश की स्थिति सुधरी तो खेतों के साथ-साथ किसानों के चेहरे पर खुशहाली दिख रही है। प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के अनुसार 10 अगस्त तक 99.7 एमएम सामान्य औसत बारिश की दरकार थी जिसके विरूद्ध 106.76 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार महीने के शेष बचे दस दिनों में भी बेहतर बारिश की संभावना कम है। उनके अनुसार छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि जिले में अगस्त में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता रहने पर औसतन 11 से 12 दिन तक बारिश होती है। इस महीने कमोबेश इतने दिनों तक बारिश हो चुकी है, लेकिन खंडित बारिश होने के कारण मात्रा काफी कम रही है। उन्होंने बताया ...