सुपौल, अगस्त 8 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र की निर्मली पंचायत के वार्ड नौ में बुधवार की देर रात साढ़े बारह बजे हुई अगलगी की घटना में एक व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक गृह स्वामी सीता राम साह बुधवार रात सपरिवार खाना खाकर सो गए। इस बीच अचानक घर में आग लग गई। आग की लपटें तेज होता देख आसपास के लोगों ने हल्ला किया, जिसके बाद गृहस्वामी को अगलगी की जानकारी हुई। जब तक घर से गृहस्वामी बाहर निकले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। पीड़ित ने इसकी सूचना बलुआ थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल व ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घटना में पीड़ित का घर व उसमें रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन व एक बाइक सहित 15 हजार रुपए नगद जलकर राखहो गए। पीड़ित ने बताया कि अगलगी की इस घटना में उन्हें लाखों की क...