भागलपुर, अक्टूबर 13 -- पिपरा, एक संवाददाता थाना क्षेत्र की तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नौ में रविवार रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दो घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं इस अगलगी में एक बाछा व दो बकरी की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। घर में रखा कपड़ा, चौकी, कुर्सी, चावल, गेहूं ,बक्सा भी जलकर राख हो गया। गृह स्वामी दुर्गा प्रसाद मंडल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मवेशी घर में भी आग लग गया। हल्ला करने पर आस पास के लोग पहुंचे। बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाया गया और ग्रामीणों की सहयोग से आग को बुझाया गया। वहीं घटना के जांच करने पहुंचे राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार महेशपुरी ने बताया कि आवेदन की मांग की गई है। सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा पीड...