भागलपुर, नवम्बर 10 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के वार्ड 4 निवासी मो. रहीम के घर में सोमवार को दिन के 12 बजे आग लगने से दो कमरे सहित सारा सामान जल गया। पीडित रहीम के अनुसार दो लाख की सम्पति जल गई है। रहीम ने बताया कि अगलगी की घटना दिन के 12 बजे हुई। आग लगने का कारण घर के पीछे लगे अलाव से उठी चिंगारी को बताया जा रहा है। आग की उठती ज्वाला देख परिवार के लोग शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सून आस पास के लोग आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीणों ने थाना को सूचित कर दमकल भेजने को कहा। सूचना पाते हीं दमकल ले कर्मचारी घटनास्थल पर पहूंच आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग की ज्वाला को शांत किया जाता तब तक रहीम के दो कमरों में तेज से फैली आग के कारण फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित घर में रखा चावल, गेहूं, कपड...