सुपौल, अक्टूबर 13 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चिलौनीदक्षिण पंचायत के इटवा वार्ड 14 में शनिवार की रात आग लगने से दो भाई के परिवार का तीन घर सहित नगदी और सारा सामान जल कर राख हो जल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार इटवा गांव निवासी मो. तस्लीम और मो. मुस्लिम का परिवार शनिवार की रात खाना खाकर सो गया था। रात दस बजे के लगभग अचानक तस्लीम के घर से आग की लपटों को निकलता पडोस के लोगों ने देखा। आग की लपटों को देख लोग हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सून दोनों भाईयों के परिवार के लोग भी जान बचाकर घर से बाहर निकले। जब तक आस पास के लोग घटनास्थल पर जमा होते तब तक आग की तेज लपटों ने दोनों भाईयों के घरों को अपने आगोश में ले धू धू जलने लगे। आग की लपटे इतनी तेज और भंयकर थी कि किसी की हिम्मत घर के सामान को निकालने में नहीं हुई। बावजूद घटनास्थल पर जम...