सुपौल, नवम्बर 22 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की रामनगर पंचायत स्थित पासवान टोला वार्ड 6 में गुरुवार रात अचानक लगी आग में चार दुकानें जलकर राख हो गईं। इनमें एक किराना दुकान, एक जनरल स्टोर, एक श्रृंगार दुकान और एक फर्नीचर की दुकान शामिल हैं। सभी दुकानदार अपने-अपने घर में सोए हए थे। इस बाबत पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि अचानक आग कैसे लगी है, इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। हमें आशंका है किसी अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान में आग लगाई गई है। दो सौ मीटर की दूरी पर घर था। रात में पड़ोसी के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण लोग जगे, लेकिन तब तक आग सभी दुकान को अपने आगोश में ले चुकी थी। दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। किराना दुकानदार बलराम पासवान उर्फ सुनील कुमार ने बताया कि दुकान मे चावल, दाल, आलू, प्याज, रिफाइंड तेल बिस्किट, मसा...