सुपौल, दिसम्बर 3 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के एचएस राजेश कुमार ने की । इस अवसर पर स्कूली बच्चो के द्वारा झांकी के माध्यम से जागरूक किया गया । विद्यालय के एचएम राजेश कुमार ने बताया कि हर साल 3 दिशम्बर को अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है । यह दिवस विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों ओर उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।यह दिन दुनिया भर के लोगों पर विकलांगता के राजनीतिक , आर्थिक , समाजिक व सांस्कृतिक प्रभावो के बारे में जागरूकता को बढ़ाता है। मौके पर एचएम राजेश कुमार , कृति कुमारी , गुणानंद सिह , ललिता कुमारी , पूनम कुमारी , भारती गौतम , इंद्रदेव प्रसाद , बिनोद साह , विजय कुमार , ललन कुमा...