सुपौल, जुलाई 31 -- सुपौल, एक संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय मानव तस्करी विरोध दिवस के अवसर पर वुधवार को महिलाओं एवं बच्चों की क्रास बार्डर तस्करी की रोकथाम एवं हिंसामुक्त मानवीय समाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज परिसर में ग्राम्यशील, सुपौल और मानव सेवा संस्थान सेवा के संयुक्त तत्वावधान में संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के बारे में डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपा कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा सभी क्रास बार्डर जिले में मानव तस्करी , बाल श्रम , बाल विवाह आदि के रोकथाम के लिए महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कई विकास योजना परियोजनाएं संचालित है। विकास परियेाजना एवं महिलाओं, बच्चों, लड़कियों, पीड़ितों को राहत और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने का सक्रियता से कार्य प्रारम्भ किया गया है।...