सुपौल, दिसम्बर 24 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र एनएच 27 स्थित मिरचैया नदी के पुलिया के पास से बाइक के डिक्की व सीट के अंदर से 16.410 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब में 375 एमएल के 38 बोतल व 180 एमएल के 12 बोतल कुल 50 बोतल एमसी डविल्स अंग्रेजी शराब बरामद की है । मौके से एक बाइक बीआर 38 वाय 8323 को भी जब्त कर थाना लाई है। गिरफ्तार तस्कर अररिया जिला के फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड 12 निवासी नीतीश कुमार यादव बताया जा रहा है। इस बाबत थाना अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की व सीट के नीचे से 16. 410 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । मौके से एक बाइक को भी जब्त कर थाना लाया गया है। बताया कि गिरफ्...