भागलपुर, फरवरी 28 -- सरायगढ़ निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड 11 में गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक की सामान चोरी कर ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित लाली मुखिया अपने सपरिवार के साथ बगल में एक शादी समारोह में चले गए थे। अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर बक्सा में रखें एक लाख नगद रुपए गहना, जेवर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि सुबह में घर से 1 किलोमीटर दूर अज्ञात चोरों ने बक्सा का ताला तोड़कर नगद राशि और गाना, जेवर निकाल लिया और बक्सा को फेंक दिया था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि एक लाख रुपए अपने नतनी की शादी करने के लिए रखा था। पीड़ित ने बताया कि घर में रखें दो छोटा और बड़ा मोबाइल भी ...