भागलपुर, फरवरी 28 -- निर्मली, एक संवाददाता। नगर के वार्ड 6 में तेजी से सड़क का अतिक्रमण हो रहा है। शहर के स्व.अशोक शेखर मार्ग स्थित प्रशांत शेखर के घर से लेकर पश्चिमी रिंग बांध तक अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ता जा रहा है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नारायण दास, प्रशांत शेखर, बैद्यनाथ पासवान, दिलीप कुमार आदि ने बताया की नगर के वार्ड 6 एवं 2 में प्रशांत शेखर के घर से लेकर पश्चिमी रिंग बांध स्थित नाग मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण के कारण धीरे-धीरे सड़क सिकुरती जा रही है। लोगों का कहना है कि एक समय में यह सड़क शहर के मुख्य सड़क में शुमार होता था लेकिन सड़क की बदहाली के कारण अब वाहन को चलने लायक भी सड़क नही बचा है। जिसकारण सड़क से आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं सड़क में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे...