भागलपुर, फरवरी 17 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के आदिवासी टोला में रविवार की शाम एलटीएफ व बलुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान के तहत 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है । हालांकि छापेमारी करने गयी पुलिस के भनक लगते ही तस्कर मौके से भागने में सफल रहा । उधर थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान आदिवासी टोला झंग्राही से 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। पुलिस के भनक लगते ही तस्कर मौके से भागने में सफल रहा । कहा कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...