भागलपुर, जनवरी 27 -- किशनपुर, एक संवाददाता। किशनपुर दक्षिण पंचायत के चौहट्टा में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 108 कुंवारी कन्याएं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। गाजे- बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए नवनिर्मित शिव मंदिर से यात्रा शुरू कर शिवपुरी पंचायत स्थित धीरा बाबा के अखरहा स्थित तलाब के किनारे पहुंची। यहां सदर प्रखंड के पथरा से आए आचार्य हरि नारायण झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया। इसके बाद महिलाएं यहां से कलश लेकर विभिन्न टोले मोहल्ले का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। नवनिर्मित शिव मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित क...