भागलपुर, फरवरी 3 -- निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली रिंग बांध का जीर्णोद्धार से एक तरफ नगर वासियों को मजबूत सुरक्षा कवच मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ रिंग बांध किनारे बसे तकरीबन दो हजार से अधिक भूमिहीन परिवार के लिए भारी परेशानियों का कारण बन जाएगा। दरअसल, 1956 में 7 किलोमीटर लंबा नगर के चारों तरफ सुरक्षा रिंग बांध बनाया गया था। ताकि बाहर का पानी नगर क्षेत्र में प्रवेश न कर सके।बांध का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया था। उसके बाद बांध किनारे दोनों तरफ 100 फीट भूमि छोड़ी गई ताकि भविष्य में बांध का चौड़ीकरण सौंदर्यकरण किया जा सके। इस समय से बांध के दोनों तरफ 100 फीट की भूमि पर भूमिहीन परिवार बस गए। जो कई दशक से बांध किनारे अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं। इसी के आर में कुछ वर्षों से बांध किनारे कुछ दबंग लोगों ने बांध का अतिक्रमण कर बिल्डिं...