भागलपुर, फरवरी 10 -- सुपौल। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बी.एस.एस. महाविद्यालय के सेहत केंद्र द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर सिंह द्वारा किया गया ।इसका संचालन सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र राय ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मनाए जाने के कारण तथा उद्देश्यों से उपस्थित छात्र छात्राओं को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रति वर्ष 10 फरवरी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह दिवस भारत में बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर...