भागलपुर, जनवरी 27 -- निर्मली। मझारी पंचायत के वार्ड 2 महुआ दक्षिण टोला में रविवार देर रात करीब 11:30 बजे भीषण आग लगने से 7 परिवारों के 8 घर जलकर राख हो गए। गृह स्वामी के अनुसार घटना में घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नकदी, आभूषण, और बकरियां सहित लगभग 25 लाख की संपत्ति नष्ट हो गई। आग पर काबू पाने में ग्रामीणों और दमकल गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निपीड़ित परिवारों में रामप्रसाद यादव, रविन्द्र यादव, चंदन प्रसाद यादव, धनराज यादव, सुशील यादव, शंभु यादव, और जयप्रकाश यादव शामिल हैं। इस घटना में धनराज यादव झुलसकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की शुरुआत रामप्रसाद यादव के घर से हुई मानी जा रही है। आग की लपटें इत...