भागलपुर, मार्च 10 -- निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने वालों की नियमित अंतराल पर मौत हो रही है। इसका मुख्य कारण अनुमंडलीय अस्पताल में घायल मरीजों के समुचित इलाज के लिए सुविधाओं का अभाव है। यानि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों के लिए ट्रामा सेंटर का होना जरूरी है, जिससे गंभीर स्थिति में समुचित इलाज हो सके, लेकिन अब तक निर्मली में ट्रामा सेंटर खोले जाने के लिए पहल नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...