भागलपुर, जनवरी 27 -- निर्मली, एक संवाददाता। आसनपुर कुपहा स्थित प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल, सुपौल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया। गार्ड पार्टी ने पूर्ण सैन्य अनुशासन में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात उपमहानिरीक्षक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भारतीय संविधान की विशेषताओं और इसकी मौलिक भावना को समझाते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को याद दिलाता है। उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के जवानों, प्रशिक्षुओं और अधिकारियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम में अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बलकर्मी, प्रशि...