सीवान, फरवरी 12 -- पचरुखी। प्रखंड की सुपौली पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रसिद्ध व्यावसायी अनिल कुमार शर्मा का निधन मंगलवार की सुबह पटना में हो गया। पूर्व मुखिया पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण पटना के अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे उनका निधन हो गया। पूर्व मुखिया के निधन से परिवार समेत गांव समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना था, कि पूर्व मुखिया के निधन से व्यावसायिक जगत को भी अपूरणीय क्षति हुई है। अनिल कुमार शर्मा साल 2006 से साल 2011 तक सुपौली पंचायत के मुखिया रहे । जबकि प्रखंड के जसौली एवं शहर में स्थित पेट्रोल पम्प के मालिक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...