भागलपुर, मई 7 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बुधवार को पंचायत सचिव संघ शाखा सुपौल कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद विमल ने की। बैठक में पंचायत सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर विचार विमर्श किया गया। पंचायत सचिव के हड़ताल के समर्थन में निर्मली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविलास कामत, त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बीणा भारती ने पंचायत सचिवो के 9 सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना, पंचायती राज्य मंत्री एवं सचिव को भेजकर पंचायत सचिवों के मांग को सही ठहराया है। बैठक के माध्यम से नव नियुक्त पंचायत सचिव ने विधायकों को बधाई दी है। बैठक में पंचायत सचिवों का...