भागलपुर, फरवरी 20 -- सरायगढ़। लालगंज पंचायत में बीडीओ अच्युतानंद ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की जांच की। उन्होंने बताया कि 12 पंचायत में 483 लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें चांदपीपर पंचायत में 14, छिटही हनुमान नगर में 114, लालगंज में 114, मुरली में 41, पिपराखुर्द में 20, शाहपुर पृथ्वीपट्टी में 13, सरायगढ़ में 87, भपटियाही पंचायत में 80 लाभार्थियों को आवास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। बताया कि योग्य लाभार्थियों के घर पहुंच कर उनके कागजातों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...