भागलपुर, जनवरी 30 -- सुपौल। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों कि आहुति देने वाले शहीदों कि याद में 45वी वाहिनी मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों में शहीद दिवस मनाया गया। 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। 45वी वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण देश उन वीर शहीदों को पूर्ण सम्मान के साथ याद करता है जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया | आज भारत के राष्ट्रपिता और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी जी कि पुण्यतिथि है जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए उनके खिलाफ कई आंदोलन चलाये। उनके द्वारा देश की आजादी के लिए किये गए कार्यों को देखते हुए ही 30 जनवरी के दिन उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस मनायी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...