भागलपुर, मई 8 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। बलुआ थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना से पाँच सौ गज पश्चिम एक गली से 27 लीटर नेपाली दिलवाले व तीन लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पल्सर बाइक को जब्त किया है । हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा । उधर थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर शराब के साथ एक पल्सर बाइक को मौके से जब्त किया गया है । तस्कर पुलिस को देखते ही अपनी वाहन छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा । कहा कि जब्त वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध केश दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...