भागलपुर, जुलाई 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने पूर्वी कोसी तटबंध के डभारी बभनी के पास छापेमारी में 245 लीटर देसी शराब मिला। मौके से पुलिस ने किशनपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली अपाचे बाइक को भी जब्त किया है। हालांकि एक तस्कर भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि शनिवार शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पूर्वी कोसी तटबंध के रास्ते शराब की खेप आने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोसी तटबंध के स्पर संख्या 57.20 पर नाकाबंदी की गई। इसी क्रम में ब्लू रंग के अपाचे बाइक पुलिस को देखकर दूर ही बाइक रोक दी। पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने उसका पीछा किया। इसमें एक व्यक्ति बाइक सहित पकड़ा गया।...