भागलपुर, अप्रैल 20 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाल जनसभा मधुबनी जिला के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के विदेश्वर स्थान के पास विशाल जनसभा का आयोजन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं के साथ अधिक से अधिक संख्या में विदेश्वर स्थान पहुंचने को लेकर विचार विमर्श किया गया। विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिलांचल दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी से बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता को जनसभा में भाग लेने की अपील की। विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और मिथिलांचल को बड़ी से बड़ी सौग...