भागलपुर, मई 28 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में बुधवार को 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता ने की। बैठक में बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास, बीईओ रीता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा,बीसीओ शिव शंकर पंडित सहित कई विभाग के पदाधिकारी के अलावे 20 सूत्री के सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक का संचालन कर रहे बीडीओ अच्युतानंद ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक में बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं की बारीकी से जानकारी 20 सूत्री के सदस्यों को दी गई। बैठक में 20 सूत्री के सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे विभिन्न प्रकार ...