भागलपुर, अगस्त 10 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता 12 अगस्त को समय ग्यारह बजे बिजली उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। ये जानकारी बिजली जेई राकेश कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से सम्बंधित जानकारी मुख्यमंत्री उपभोक्ताओं के माध्यम से प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि त्रिवेणीगंज प्रशाखा अंतर्गत कुल चार संवाद स्थल प्रखंड के हाई स्कूल मैदान मचहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मीरजावा, पंचायत भवन कुशहा, हरिहरपट्टी और त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के साइंस कॉलेज पर बनाया गया है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से संवाद स्थल पर पहुंचकर 125 यूनिट मुफ्त योजना की जानकारी प्राप्त करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...