भागलपुर, अप्रैल 30 -- बसंतपुर। जल संसाधन विभाग के कौशिकी भवन परिसर में बुधवार को दैनिक मजदूरों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन कर धरना दिया। 9 सूत्री मांगों को लेकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 11 महिनों से मजदूरी का भुगतान नहीं मिलने से दैनिक मजदूरों में काफ़ी आक्रोश है। उन लोगों का कहना है कि धूप हो या बरसात सभी मजदूर नियमित अपना कार्य करते हैं बावजूद इसके हम लोगों को भुगतान नहीं मिलता है। मजदूरों ने कहा कि हमलोगों की मांग पूरी नही हुई तो हमारा यह धरना अनिश्चितकालीन चलेगा। धरने पर बैठे मजदूर शुभांकर मिश्रा ने बताया कि 11 महिनों से मजदूरी नहीं मिला है। विभाग का कहना हैं आवंटन नही आया है। आंवटन आने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...